Ad2
Banner1

एसडीओपी ,तहसीलदार, थाना प्रभारी ने किया तहसील कार्यलय के सामने मैदान में लगी फल सब्जी की दुकानों का निरीक्षण

Praddep

प्रदीप रावत की रिपोर्ट

समाजसेवियों, व्यापारियों व आमजनों ने प्रशासन की नई पहल को लेकर की सराहना

कुक्षी – कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी एवं फलों की खरिदी को लेकर बाजार में भीड़ देखी जा रही थी जिसके चलते एसडीएम विवेक कुमार द्वारा गुरूवार एवं सोमवार को सब्जी एवं फलों को लेकर एसडीएम विवेक कुमार ने एक ही स्थान पर कुक्षी के तहसील ग्राउंड में सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर आज प्रशासन द्वारा सब्जी फल की दुकान तहसील के सामने तहसील ग्राउंड में आज लगवाई गई गली मोहल्ले में सब्जी ख़रीदीं को लेकर भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई सब्जी दुकानों को लेकर आज सुबह एसडीओपी ए व्ही सिंह,तहसीलदार सुनील कुमार डावर थाना प्रभारी कमल गहलोत ने तहसील ग्राउंड का भ्रमण किया गया दुकानों के सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निर्देश दिए गए
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सब्जी फल को लेकर दुकानों को छूट दी गई है बीते दिनों सब्जी फलों को लेकर गली मोहल्ले में भीड़ दिखाई दे रही थी जिस पर एसडीएम विवेक कुमार द्वारा भीड़ न हो एक ही स्थान पर सोशल डिस्टेंस के साथ दुकाने लगाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर आज सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक तहसील कार्यालय के सामने सब्जी एवं फलों की दुकान लगाई गई

*समाजसेवियों व्यापारियों आम जनों ने प्रशासन की नई पहल को लेकर सराहना की गई*
प्रशासन द्वारा आज से एक स्थान पर सब्जी फलों की दुकान पर को लेकर प्रशासन की अभिनव पहल को लेकर कुक्षी शहर के समाजसेवी रोहित जैन ने बताया प्रशासन की यह सराहनीय पहल है कोरोना संक्रमण के चलते जहां बाजारों में भीड़ दिखाई देती थी एवं सब्जी फलों की खरीदारी को लेकर भीड़ के साथ खरीदारी हो रही थी जिसको लेकर आज प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया वहीं कुक्षी के व्यापारी रूपेश बड़जात्या एवं रामू गुप्ता के द्वारा कुक्षी के तहसील ग्राउंड में पहुंचकर सब्जी खरीदी जिसको लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर उनके द्वारा सराहना की गई

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |