Ad2
Banner1

जारी हुए संपूर्ण बाजार खोलने के आदेश, गाइडलाइन के अनुसार दुकाने खोलने के निर्देश,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बड़ी खबर
हाट के दिन बाजार बंद रखने के आदेश दिए है

1. जिले में बाजार पूर्ण रूप से प्रात: 07:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक खुले रहेगे । साथ हाट बाजार स्थागित रहेगे एवं हाट बाजार के दिन संबंधित क्षेत्र के सभी दुकाने बंद रहेगी ।

2. समस्त शासकीय एवं निजि कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारी/कर्मचारी के
साथ खुलेगे।

3. बैक/बिमा कम्पनी के अतिरिक्त NBFC/ निधि कम्पनी भी खोली जा सकेगी। साथ ही शहरी क्षेत्र में कियोस्क संचालन भी प्रारंभ किया जा सकेगा।

4. जिले में समस्त दुकाने एवं प्रतिष्ठान पर भीड न लगे यह जिम्मेदारी दुकानदार/प्रतिष्ठान मालिक की होगी। दुकान तथा प्रतिष्ठानों में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के उपस्थित नही होगा यह जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार/ प्रतिष्ठान मालिक की होगी ।

5. प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा । शेष शर्ते पूर्व आदेश की यथावत रहेगी। यह आदेश आज दिनांक 07.06.2021 को जारी किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |