Ad2
Banner1

हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने राज्य सभा सानंसद डाँक्टर सुमेरसिह सोलंकी से की इसाईयो को सरकार द्वारा दी गयी लीज पर दी हुई जमीन के एग्रीमेंट को निरस्त करने की माग

हिंदू युवा जनजाति संगठन ने राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जी सोलंकी से मांग की है की आदिवासी जनजाति क्षेत्र में आजादी के बाद की सरकारों द्वारा ईसाई मिशनरी को जितनी जमीन प्लीज पर दी हुई है उनकी प्लीज एग्रीमेंट को निरस्त कर जमीन अधिग्रहित करें ने की मांग की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा सरकार द्वारा मिशनरी को जिस उद्देश्य जमीने लीज पर दी थी. उस उदेश्य पुरा ना करते हुए मिशनरी ने आदिवासी क्षेत्रों में सेवा के नाम पर धर्मांतरण का कार्य किया और आदिवासी समाज विशिष्ट परंपराओं रीति रिवाज और संस्कृति को नष्ट कर आदिवासी समाज की पहचान को नष्ट करने का काम किया जिसके कारण आज प्रदेश और देश के कई आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासियों ने अपनी मुल संस्कृति को छोड़कर अपनी पहचान खो दी इसलिए हिन्दू संगठन यह मांग करता है कि ईसाई मिशनरी को आदिवासी समाज की रूड़ी प्रथा के लिए खतरा मान कर मिशनरी को दी गई जमीन की प्लीज को निरस्त कर आदिवासी समाज के हक अधिकारों की रक्षा की जावे.

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |