Ad2

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने जोबट सत्यनारायण मंदिर में साउंड सिस्टम ओर वाद्ययंत्र भेंट किए

Shahrukh khatri

आलीराजपुर:- जोबट नगर के प्राचीन श्री सत्यनाराण मंदिर में हरियाली अमावस एवं श्रावण मास के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल रविवार को जोबट पहुंचे ओर उनके द्धारा पूर्व में की गई घोषणा अनुसार श्री सत्यनारायण सेवा समिति जोबट को भजन-किर्तन करने हेतू साउंड सिस्टम एवं वाद्य सामग्री प्रदान की गई। इस बहुप्रतीक्षित सौगात से अभिभूत मंदिर समिति ने महेश पटेल का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। पश्चात पटेल ने श्री महाकाल ग्रुप जोबट के साथ भोलेनाथ का दर्शन किए एवं बजरंग व्यायाम शाला के सदस्यों से चर्चा की ओर व्यायाम शाला के सदस्यों ने अपनी समस्या को लेकर भी उन्हें अवगत करवाया। 

कांग्रेसी नेताओ की स्मृति में मार्बल कुर्सियां लगाने की धोषणा

इस दौरान पटेल द्वारा हरियाल महोत्सव के अवसर पर श्रीनृसिंग उद्यान एवं श्री बजरंग व्यामशाला में वृक्षारोपण किया। पटेल ने जोबट स्थित अंतिम संस्कार धाम घाट पहुंचकर अवलोकन कर धाम की सुंदरता एवं खूबसूरती को लेकर संगठनों द्वारा किए जा रहें सकारात्मक कार्यो की सराहना कर प्रशंसा की।

श्री पटेल द्धारा श्री नरसिंह वाटिका में पूर्व विधायक स्व. श्री वेस्ताजी पटेल, स्व.सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष स्व. सुमेरसिंह अजनार एवं युवा नेता स्व. रेमंड निगम बाबा की स्मृति में मार्बल की कुर्सियां लगाने की धोषणा की गई। हिन्दू धर्मादा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र टवली ने निर्माण को लेकर कुछ आवश्यक सामग्री की बात रखी, यहां भी श्री पटेल ने पूर्ण आश्वासन दिया कि आपकी हर मांग मेरे द्वारा हर संभव प्रयास कर पूरी की जाएंगी। जिस पर श्री पटेल ने कहा जो भी समस्या है मुझे जरूर अवगत करवातें रहें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने मिडीया से चर्चा करते हुए कहा कि जोबट नगर में समस्या कई प्रकार की समस्या है जिससे लोग परेशान है, समय-समय पर हमारे द्वारा शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया जाएंगा ओर जल्दी निराकरण की मांग करेगें। उन्होने कहा कि जिला कांग्रेस हमेशा जोबट की जनता के साथ खडी है कभी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो असहज हमें अवगत करावें, तत्परता से हमें उनके साथ खडे रहेगें। इस दौरान पटेल ने जोबट की धर्मप्रेमी एवं आमजनता को आश्वस्त किया कि वह विधायक स्व.कलावती भूरिया के अधुरो सपनो को पूरा करना चाहते है, जोबट के विकास में कोई कमी नही दी जाएंगी।

ये रहै मोजुद

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, युकां नेता मोनू बाबा, युकां अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, मंदिर समिति अध्यक्ष अध्यक्ष आदेश सोनी, उपाध्यक्ष जेनिश सोनी, व्यामशाला समिति अध्यक्ष कमलेश शिंदे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भामदरे, षहर कांग्रेस अध्यक्ष रईष पठान, जितु अजनार, सुनील खेड़े, मिश्रीलाल राठौड़, महेश राठौड़, अमृतलाल राठौड़, जयंतीलाल राठौड़, सुरेश परिहार, संजय सोमानी, प्रबोध भाटी, प्रथम चोबे, दीपक महाजन, रोनाक महाजन, संजय प्रजापत, सुजल वाणी, ़हर्ष सोनी, शिवम् राठौड़, पुष्कर चोबे, राघव उपाध्याय, आदित्य शिंदे, बंटी प्रजापत, सोभी भोसर, निक्कू ठाकुर, नीतू बामनिया, आशीष देवड़ा आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!