Ad2
Banner1

जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जिले ने अलीराजपुर एवं कट्ठीवाडा क्षेत्र के टीकाकरण सेंटरो का किया निरीक्षण

आमजन से किया टीकाकरण के दोनों डोज लगवाने का आह्वान 

अलीराजपुर:- प्रदेश सहित जिले में आयोजित टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में आज आयोजित टीकाकरण सत्रो का प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने निरीक्षण किया। उन्होंने अलीराजपुर स्थित सहयोग गार्डन स्थित टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए टीकाकरण की स्थिति जानी। यहां उन्होंने टीकाकरण कराने आए युवाओं से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

वहीं उन्होंने मैदानी अमले को टीकाकरण के शत प्रतित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। इस अवसर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव यहां से कट्ठीवाडा विकासखंड के ग्राम कदवालिया में टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों और टीकाकरण सेन्टर पर उपस्थित स्टॉफ से चर्चा की। यहां उन्होंने निर्दे दिए कि टीकाकरण के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से बचे हुए लोगों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए। पलायन पर गए लोगों से कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क स्थापित करते हुए वे जहां भी है वहीं पर टीकाकरण जरूर लगवाने के लिए प्रोत्साहित किये जाने संबंधित दिशा निर्देश दिए। साथ ही सेंकड डोज से बचे लोगों को चिन्हांकित करते हुए उन्हें द्वितीय डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव यहां से कट्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्दे दिए कि क्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतित हो इसके लिए सर्वे डाटा की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। टीकाकरण से शेष बचे व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर कट्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्सरे मान संचालन संबंधित समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा बताए जाने पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने आवयक कार्रवाई संबंधित दिा निर्दे दिए।

 

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने टीकाकरण महा अभियान के तहत विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के दोनों डोज लगाने एवं मास्क लगाने तथा आवयक दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की। उन्होंने आमजन से स्वयं के साथ-साथ परिजनों और अन्य आसपास रहने वालों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिह ठकराला सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित रहे। सहयोग गार्डन में सहयोग संस्था अध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित एवं संस्था के श्री कैलास कमेडिया ने पुष्पमाला से स्वागत किया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |