Ad2
Banner1

क्षत्रिय राजपूत युवा मंच का गठन राकेश चौहान बने अध्यक्ष

आलीराजपुर:- स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा युवाओं को संगठित कर नई दिशा देने के उद्देश्य से राजेश राठौर की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन में बैठक रखी गई । जिसके सभापति धर्मेद्रसिंह चौहान थे। सभा में सर्वसम्मति से नया युवा संगठन *क्षत्रिय राजपूत युवा मंच* का गठन कर पदाधिकारीयों का मनोनयन किया गया । समाज के मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि समाज की एकता, विकास एवं सुदृढ़ता के लक्ष्य के तहत युवा शक्ति को संगठित करने के लिए क्षत्रिय राजपूत युवा मंच बनाया गया हैं। सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – राकेश चौहान, महामंत्री – राहुल सिंह परिहार, उपाध्यक्ष – सुधांशु चंदेल, कोषाध्यक्ष – अमित भाटी, सचिव – स्प्वनिल (सागर) पंवार , सहसचिव – तुषार तंवर, सांस्कृतिक सचिव – अर्पित पंवार, क्रीड़ा सचिव – आनन्द वाघेला, मीडिया प्रभारी – मोहित वाघेला को बनाया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में समाज में सामाजिक, साहित्यिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक, आदि कार्यक्रमों का संचालन क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के बैनर तले किया जाएगा।

बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंदसिंह गेहलोत, रमण सिंह सोलंकी, हेमंत सिंह सिसोदिया, अशोक सिंह सोलंकी, राजेश जे वाघेला, समाज पटेल रिंकेश सिंह तंवर, विजय कुमार गेहलोत, पदमसिंह गेहलोत, समाज के उपाध्यक्ष मानेंद्र सिंह गेहलोत, सचिव योगेश सिंह सोलंकी ने सामाजिक एकता एवं युवा शक्ति के संदर्भ में विचार व्यक्त किये । । बैठक में यतेंद्रसिंह सोलंकी, दीपक गेहलोत, ज्ञानेंद्र चावड़ा, जितेंद्र तंवर, संजय वाघेला, नरेश वाघेला, सत्येंद्र चावड़ा, राजेश आर वाघेला, अंजिश वाघेला, सर्वेश सिसोदिया, अनिल परिहार, विक्रांत राठौर, चीतल पंवार, दीपक सिसोदिया, शम्मी चावड़ा, विनय तंवर, हार्दिक गेहलोत, राजा पंवार, अंकित भाटी, निषित सोलंकी, रोनित सोलंकी, तनिष्क वाघेला, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |