Ad2
Banner1

दशहरे के बाद से सोण्डवा क्षेत्र के कई गांवों में महसूस किए जा रहे हल्के भूकंप के झटके, कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आई

भूगर्भ विशेषज्ञों से जांच करवाकर लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं शासन प्रशासन, – विधायक पटेल

आलीराजपुर जिले के सोण्डवा तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों सहित अन्य गांवों में दशहरे के बाद से कई बार भूकम्प के झटके लगातार महसूस किए जा रहे है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों दहशत और भय का माहौल है। गुरूवार सुबह 6 बजे और 9 बजकर 5 मिनट पर भी कुछ गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आ गई। इस संबंध में कई ग्रामीणों द्वारा मुझे भी फोन पर लगातार सूचनाएं दी जा रही है और मेरे द्वारा भी इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में अभी तक भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है। मै प्रशासन से मांग करता हुं कि सोण्डवा क्षेत्र में भूकम्प के झटकों के संबंध में शासन को तुरन्त अवगत करवाते हुए लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल गुरूवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

इन गांवों में महसूस हो रहे भूकम्प के झटके

इस संबंध में विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि सोण्डवा क्षेत्र के ग्राम अटठा, बडी सिरखडी, उमरठ, छोटी गेन्द्रा, बडी गेन्द्रा, फडतला, छोटी फडतला, किलोडा, कोसारीया, आमला, अकलघरा, मनखेडा, आदि गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे है। इस संबंध में ग्राम अटठा के हरदास भाई ने मुझे सूचना दी कि गुरूवार सुबह 6 बजे व 9 बजकर 5 मिनट पर तथा बुधवारा रात्रि पौने दस बजे भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है।

विधायक पटेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सोण्डवा क्षेत्र में पिछले एक पखवाडे से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों की भू गर्भ विशेषज्ञों के माध्यम से जांच करवाएं और भूगर्भीय हलचल होने संबंधी वास्तविक तथ्यों और कारणों का पता लगाकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदम अविलंब उठाएं जाएं और लोगों के मन में समाएं भय व दहशत को दूर किया जाए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |