Ad2
Banner1

महानायक धरती आबा सूर्यकांति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जिले में आदिवासी समाज बड़े धूमधाम से मनायेंगे

जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन,प्रत्येक ग्राम,कस्बों, विकसखण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

अलीराजपुर:- प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महानायक धरती आबा सूर्यक्रान्ति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जिले में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसके संबंध में आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये समाज जनों ने सर्वसहमति से इस वर्ष प्रत्येक ग्राम,कस्बों,विकसखण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज के वरिष्ठ शंकर भाई तड़वाल ने कहा कि तहसील स्तरीय कार्यक्रम में सोण्डवा तहसील का कार्यक्रम ग्राम अट्ठा,जोबट तहसील का कार्यक्रम जोबट एवं काठीवाड़ा में बड़े स्तर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह एवं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद वक्ताओं के द्वारा सभा को संबोधित कर भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को जन जन तक पहुचाने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य विक्रम सिंह चौहान एवं अरविंद कनेश ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा जयंती मनाने के लिए शासकीय अवकाश घोषित किया गया है जिसका समाज ने आभार व्यक्त किया हैं।शासकीय अवकाश होने से समाज के अधिकारी-कर्मचारी,मजदूर,

किसान,छात्रों को जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सुविधा हुई है,जिससे अपने अपने गांव,कस्बों में होने वाले कार्यक्रमो में आसानी से सहभागिता कर सकेंगे।आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनो को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है,साथ ही गांव पटेल,पुजारा, कोटवाल,वारती,गांव डाहला, वरिष्ठजन,महिलाये,बच्चें एवं जनप्रतिनिधि आदि सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।इस अवसर पर आदिवासी समाज के युवा विक्रम सिंह चौहान,अरविंद कनेश, वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट,मालसिंह तोमर महेश चौहान गोविंद डावर उमराली, किशोर सोलिया झंडाना, नानजी पाराड़ सरपंच, मुकेश चौहान, नितेश पाराड़, संतोष पाराड़, पप्पू परमार, पालसिंह वस्केल, जगन भाद्लिय, भादु चौंगड़, बब्बु जमरा, सावन चौहान, भुरसिंह, प्रदीप डूडवे, ईशांत गड़रिया, लक्ष्मण डावर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |