Ad2
Banner1

मामा के राज में भान्जीया लगा रही हे पुलिस थाने के चक्कर 25दिन बाद भी नहीं मिला इंसाफ

 

पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं

UPSC /MPPSC की आदिवासी छात्रा को किया जा रहा है प्रताड़ित पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे कहीं सवाल

इन्दौर/यदि हम बात करें तो मध्यप्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासीयो, महिलाओं के लिए सख्त कानून बनाए हैं ताकी महिलाओं को सही समय पर इंसाफ मिल सके मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना को मुंह चिढ़ाती इन्दौर के द्वारकापुरी थाने की पुलिस जो एक छात्रा को अपना सामान किताबें, वो डोक्युमेंट दिलाने में 25दिन बाद भी नाकाम नजर आ रही है

जी हां हम बात कर रहे हैं इन्दौर के द्वारकापुरी थाने की जहां एक UPSC/MPPSC/MBA की छात्रा जो IS डिप्रेशन कर ही है ओर किराए का मकान लेकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही है ऐसी आदिवासी छात्रा को पढ़ाई से वंचीत रखने का प्रयास किया जा रहा है उक्त छात्रा किसी कारण वो अपने गांव गयी थी उसी छात्र के रुम पर ज्ञात महिला उसके सारे डोक्युमेंट किताबें वह मकान का सारा सामान ले गयी जिसकी शिकायत लिखीत 19/2/2022को द्वारकापुरी थाने में की गयी थी। मगर आज दिनांक तक 25 दिन बाद भी उक्त छात्र की किताबें वह सामान पुलिस द्वारा नहीं दिलाया गया। जिस कारण छात्र की पढ़ाई का भारी नुक्सान हो रहा है। साथ ही मानसीक और शारीरिक प्रताड़नाभी झेलनी पड़ रही है। बगैर किताबों के छात्र परिक्षा दे रही है। बिना किताबो से पढ़ाई नही होने से जिससे कभी छात्र फेल हो जाती तो उसका केरियर खत्म हो सकता। आखिर पुलिस इस छात्र की शिकायत क्यों नही कर रही। पुलिस पर सवालिया निशान पैदा कर रहा है।

जबकी एक बार थाने मे आने के लिए 2000 रुपये कीराया वो घंटों समय बर्बाद करना पड़ रहा है। बावजुद थाना प्रभारी बुलाते हैं। छात्र जाती है तकरीबन 25 चक्कर थाने के काट चुकी है बावजुद न्याय नहीं मिला ना ही पुलिस FIR कायमी कर सामान जप्त कर ही ऐसी स्थिति में छात्रा ने CM हेल्प लाइन में भी शिकायत नम्बर 16948173 है। शिकायत की है। उक्त छात्रा बगैर मकान इधर उधर रह रही है। क्योंकि मकान पर ताला खुलवाने मे पुलिस नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में यदि मेरे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कोन रहेगा? छात्रा ने कहा यदि थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही नहीं होती है तो वो आदिवासी जयस संगठन की मदद लेगी।

शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

न्याय की आस में पीड़ित छात्र दर-दर भटकने पर मजबूर है. इसकी शिकायत थाने में भी कराई है. लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी छात्र इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. महिला थाना से को अब तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है

मेरा आला अधिकारीयो से यह प्रश्न है की क्या पुलिस इतनी सुस्त हो चुकी है जो एक छात्रा को इंसाफ नही दिला पा रही है वो भी MPPSC की छात्रा को फिर आम छात्रा इन्दौर में केसे सुरक्षित रह सकती है वही मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कियै जा रहे हे ओर वहीं इन्दौर जेसे शहर में एक आदिवासी छात्र के साथ पढ़ाई के दोरान कुर्ता बरतने वालो पर पुलिस मेहरबान क्यों हे ये एक बड़ा सवाल है‌ आप देख सकते हैं विडियो में की महिला किस तरह उक्त छात्रा के डोक्युमेंट को जला रही है बावजुद पुलिस उस महिला पर क्यो कार्यवाही नहीं कर रही है ये समझने की बाता है या फिर उक्त छात्रा आदिवासी समाज की है इस वजह से पुलिस भैदभाव कर रही है।

सरकार चलाने वाले सिस्टम में है खराबी

बेटियों के साथ बढ़ रहे अपराध की घटनाओं की जिम्मेवारी सरकार चलाने वाले सिस्टम में ही कोई ना कोई कमी है. जिसकी कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल खड़े होते हैं. सरकार की ओर से दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन दावों पर कितना अमल किया जाता है, यह किसी से छिपा नहीं है. हर घटना के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि वह आरोपियों को जल्द सजा देंगे

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

मुझे जानकारी नहीं है जांच अधिकारी मीना मेडम छुट्टी पर हैं आवेदन आया था फिलहाल में एअरपोर्ट ड्यूटी पर हु में मामले को दिखवाता हु ताला खुलवाकर जो भी सामान किताबें है दिलवा दुगा।

वर्जन:- थाना प्रभारी शतीश कुमार द्विवेदी, द्वारकापुरी थाना इन्दौर
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |