Ad2
Banner1

जिले से दूसरे युवा को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन अवार्ड, इनके चैनल एक लाख सब्सक्राइबर हुए, 1 करोड़ से अधिक व्यूज

आदिवासी बाहुल्य जिला अलिराजपुर के छोटे से गाँव नानपुर से 3 km दूर मोरासा के रहने वाले युवक राजू मण्डलोई ने 3 साल पहले एक यूट्यूब कि आईडी MBR MANDLOI MORASA चेनल बना कर लगातार आदिवासी शादी के वीडियो रीतिरिवाज और आदिवासी समुदाय जनजागृति को लेकर वीडियो बना कर यूट्यूब पे अपलोड करते थे ओर उनके सब्स्क्राइब 1 लाख से ज्यादा हो चुके है और यूट्यूब टीम की और से मिला सिल्वर प्ले बटन अवार्ड

राजू मण्डलोई ने बताया है कि जब शुरआत में वीडियो बनाता था तब मुझे लोग हस्ते थे वीडियो बनाने से रोकते थे लेकिन धीरे धीरे आदिवासी गाना ,आदिवासी रीतिरिवाज शादी के गीत और अन्य आदिवासी रीतिरिवाज के वीडियो बहुत ही ज्यादा वाइरल हुए तब से मुझे सभी का साथ मिलने लगा । में चाहता हु हमारी रीतिरिवाज और संस्क्रति ख़त्म हो रही है तो हमे किसी भी प्लेटफार्म से हमे समाज में जनजागृति करना आवश्यक समझा।।

इसके चलते यूट्यूब ने अवार्ड दिया है। यूट्यूब पर इनकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनके एक वीडियो भोले को एक करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं।अपने वीडियो में क्षेत्र के प्रमुख स्थानों व प्रतिभाओं को भी मौका

यूट्यूब चैनल पर अन्य टैलेंट को भी मौका देते है। इनमें बाल कलाकार तक शामिल हैं। इनका कहना है कि जब हमें पता चलता है कि कोई युवा डांस या सिंगिंग में प्रतिभा रखता है तो उसे भी मौका देते है। आगामी दिनों में म्यूजिक स्टूडियो भी शुरू करने वाले हैं जहां कई अन्य को मंच मिल पाएगा। भारत सिंह मौर्य ने बताया है कि सभी समुदाय की रीतिरिवाज फिल्म मूवी पत्रकार के माध्यम से दिखाया जाता है लेकिन आदिवासी समुदाय की रीतिरिवाज कोई नही दिखा रहा था।

जब आदिवासी समुदाय के पढ़े लिखे युवा ने युवा ने मंथन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति का संरक्षण और राष्ट्रिय स्तर तक पहुचाने वाले कोई नही है तो समाज के युवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी की संस्क्रति और रीतिरिवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने का कर रहे हे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…     |         |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |