Ad2
Banner1

प्रशासन एवं पुलिस ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए दो मंजिला मकान को किया जमींदौज

विभिन्न प्रकार के 19 प्रकरण दर्ज आरोपी ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर घर का निमार्ण किया था

प्रशासन द्वारा जारी किये गए हैल्प लाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर की गई कारर्वाई

अलीराजपुर अलीराजपुर जिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा महिला अपराध गुंडा तत्वों तथा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कारर्वाई की जा रही है। बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण करने तथा उक्त संबंध में जानकारी देने हेतु हैल्प लाइन नंबर जारी किये गए थे। सूचना के आधार पर प्रशासन को प्राप्त शिकायत आधार पर जांच उपरान्त प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कारर्वाई करते हुए भाया उर्फ हिरला मानकर पिता जुरसिंह जाति भिलाला निवासी ग्राम बयडिया थाना सोंडवा पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना सोंडवा में 19 अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्याए मारपीटए बलवाए आम्सर् एक्टए शरीर संबंधी अपराध शासकीय कायर् मे बाधा एवं थाना सोंडवा का घेराव कर तोड़.फोड़ करना संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। उक्त बदमाश के विरुद्ध समय.समय पर प्रतिबंधात्मक कायर्वाही की गई है। वर्ष 2011 में गुंडा बदमाश में सूचीबद्ध किया गया परंतु बदमाश की अपराधिक सक्रियता कम नहीं हुईए तब वषर् 2019 में उक्त पर जिला बदर की कारर्वाई की गई थी। बदमाश की पत्नी वतर्मान में जैतपुर सरपंच है। उक्त के द्वारा ग्राम जैतपुर में यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना लिया गया थाए जिसे आज प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए उक्त अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर नेस्तनाबूद करते हुए जमींदौज करने की कारर्वाई की गई। इस कायर्वाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराब सेंगर एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर सहित तहसीलदार रमेश मसारे थाना प्रभारी एसएस बघेल थाना प्रभारी बखतगढ एएस भाबर सहित पुलिस बल उपस्थित था।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |