Ad2
Banner1

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वैक्‍सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया

लॉकडाउन : ग्राम में 10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है.!! 

बड़ी खट्टाली । जिले में कोरोना टीकाकरण के दौरान रविवार को जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम शायमवीर सिंह, एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने सयुंक्त रूप से बड़ी व छोटी खट्टाली सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। वही ग्राम छोटी खट्टाली के वेक्सिनेशन सेंटर पहुच कर टीकाकरण की स्थिती का जायजा लिया। छोटी खट्टाली में 35 लोगो का ही टीकाकरण हुआ जबकि लक्ष्य 92 लोगो का था।

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालन के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् लाभार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पत्रकार व लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने और 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने, भ्रामक प्रचार, अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

10 एक्टिव केस होने पर लगाया जा सकता है लॉकडाउन

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुवे बताया कि अगर ग्राम में 10 से ज्यादा एक्टिव केस हो जाते है तो 9-10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी, एसडीएम श्यामवीर सिंह, एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल, एएसआई सोभरन पाल, अधिकारी सहित पत्रकारगण एवं कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामु     |