Ad2
Banner1

करोडो़ का गबन सामने आने के बाद भी नही रुक रहा कमीशन का खेल

शिकायत करने पर शिक्षक हो रहा प्रताडि़त
 “cm helpline बिना निराकरण के हटवाई शिकायत करवाई पुनः दर्ज”

खलील मंसूरी उदयगढ़:- खण्ड शिक्षा कार्यालय उदयगढ़ भ्रष्टाचार,गबन,अवैध नियुक्तियों,के मामले मे बीते दो दशकोसे सुर्खियों मे है। दो बडे़ मामले पंजिबद्ध होकर न्यायालयिन प्रकिया मे है।बावजुद यहाँ पर काफी समय से जमे हुए कतिपय  कर्मचारी अपनी कारस्तानी से बाज नही आ रहे है?

अभी हाल ही मे  एक शिक्षक ने विभागीय लोगो से परेशान होकर शपश पत्र के माध्यम से अपनी व्यथा सार्वजनिक की है।कि विकास खण्ड क्षैत्र के ग्राम टेमाची

के गाता फलिया प्राथ,शाला मे पदस्थ शिक्षक छगनसिह कनेश ने बताया कि सातवे वेतनमान की बढ़ी हुई राशि का ऐरियर निकलवाने की ऐवज मे कालुवाट संकुल के जन शिक्षक ठकरावसिह भुरिया व जगतसिह बघेल ने 10% कमीशन लिया। शिक्षक ने उक्त कमीशन राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया।चेक शाला प्रबंधन समिति खाते का था।शिक्षक का कहना है कि मेरे पास नगद राशि नही होने से जन शिक्षको ने शाला प्रबंधन समिति का चेक मुझ पर दबाव डालकर  लिया गया। उसके बाद बी ई ओ कार्यालय से मेरी ऐरियर राशि का भुगतान किया गया ?

जबकि शिक्षक ने यह भी बताया कि  जनशिक्षक ठकराव भुरिया ने अपने पद का दुरुपयोग कर  मुझे डरा धमका कर पुर्व मे एक फर्जी कम्पनी की पालिसी करवाई ।जिसका समय पुर्ण होने पर राशि का भुगतान नही करने व 10℅कमीशन राशि का चेक लेने सबंधी  की शिकायत विभागीय अधिकारी को की थी।

“जन सुनवाई व पुलिस थाना आम्बुआ मे भी दिया आवेदन”

शिक्षक ने 29 दिसम्बर 2020 को उदयगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर  बताया था कि बढ़ी हुई ऐरियर राशि निकलवाने की ऐवज मे जन शिक्षको ने 10℅ कमीशन लिया गया है।व मेरी पालिसी जो इनके द्वारा खुलवाई उसका समय पुर्ण होने पर राशि का भुगतान नही किया जा रहा है  इस पर आवेदन देकर न्याय मागा था

जिस पर बीईओ उदयगढ़ ने 8जनवरी 2021को अपने कार्यालय से पत्र जारी कर जाचँ खण्ड स्त्रौत समन्वयक (बीआर सी) रामसिह सोलंकी को सौपी गई।किन्तु  जाचँ अधिकारी श्री सोलंकी ने शिक्षक के आरोपो को निराधार बता  दिया। जिस  पर शिक्षक ने 23फरवरी 2021 अपनी पत्नी कंचन के माध्यम से

अलिराजपुर कलेक्टर जन सुनवाई मै आवेदन सौप न्याय की गुहार लगाई।

“थाना प्रभारी आम्बुआ ने हटवाई शिकायत”

शिक्षक छगनसिह ने ऐरियर राशि निकलवाने के नाम 10%कमीशन राशि जन शिक्षको द्वारा लेने व एक फर्जी कम्पनी की पालिसी खुलवाने के नाम ली गई राशि भुगतान करवाने सबंधी जन शिक्षक के खिलाफ थाना आम्बुआ मे भी दिनाकं 26फरवरी 2021को आवेदन दिया था।

शिक्षक ने बताया कि दो दिन बाद थाना प्रभारी ने थाना आम्बुआ बुलाकर कहाँ कि मै तुम्हारे मामले की जाचँ कर रहा हुँ।और तुम्हारे साथ  न्याय होगा।यह दिलासा देने के साथ ही उन्होने  जन सुनवाई  के माध्यम से 181 सी एम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायत को वापस लेने को कहाँ।उन पर विश्वास कर शिकायत वापस ले ली।  उसके बाद मे  थाने वालो ने सिधे मुहँ बात ही नही की?

“एक और शिक्षक कुवर सिह कनेश ने 10% कमीशन राशि लेने की पुष्टि की”

गौर तलब है कि अनेक शिक्षको ने नाम नही छापने की शर्त पर  बताया कि खण्ड शिक्षा कार्यालय उदयगढ़ मे बिना लेन देन के कोई काम ही नही होता है।और शिकियत का भी कोई परिणाम नही निकलता इसलिए सब सहना पड़ता है?

इसी बीच  ग्राम टेमाची रावलकुआ फलिया प्राथ, शाला मे पदस्थ शिक्षक कुवरसिह कनेश  ने सामने आकर बताया कि  मेरे पास 10%कमीशन देने के लिए नगद राशि नही थी तो जन शिक्षक ठकरावसिह भुरिया ने मुझसे भी शाला प्रबंधन समिति खाते का चेक लिया गया ।  वह भी केवल चेक पर साईन करवाए ।व ब्लेग (कोरा)  चेक लिया गया ।अब उस चेक से इन्होने कितनी राशि किस नाम से निकाली वह मुझे अभी पता नही चला क्योकि बैकं शाखा उदयगढ मे पास बुक इन्टरी की मशीन खराब होने से पास बुक इन्टरी नही हो पाई जिससे यह पता नही चल पाया है।कि जन शिक्षक ने किसके नाम से कितनी राशि का आहरण किया है।

कुवरसिह शिक्षक ने यह भी बताया कि साथी शिक्षक छगनसिह कनेश के द्वारा की गई  शिकायती आवेदन मे मेरा नाम  दर्ज होकर मेरी भी शिकायत दर्ज थी किन्तु जाचँ अधिकारी बी आर सी सोलंकी ने मेरा कथन लेना ही उचित नही समझा ।और एक तरफा शिकायत निराधार बताकर जन शिक्षक को खुला सपोट किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह वही बी आर सी रामसिह सोलकी है जो पुर्व मे एक बंद प्राथ,शाला का शाला प्रबंधन  समिति खाता बंद नही करते हुए ,शिक्षक ,जन शिक्षक, बी आर सी मीलकर तीनो राशि निकालते रहे ।जिसका प्रमुखता से समाचार पत्रों मे समाचार प्रकाशित  होने पर जिला प्रशासन द्वारा पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी रीता डावर ने जाचँ करवा कर प्रतिवेदन चाहा गया जिसमे  रिता डावर ने इनको दोषी मानते हुए अपना प्रतिवेदन अलिराजपुर वरिष्ठ अधिकारी को सौपा था । किन्तु इस शिकायत की तरह वह शिकायत भी क ई फाईलो मे गुम हो गई।और आज उदयगढ़ मे ही डेरा जमाकर  प्रमाणित शिकायतो को निराधार बता रहे है।

   “परेशान होकर शिक्षक ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर पुनः दर्ज करवाई शिकायत”

स्थानीय खण्ड शिक्षा कार्यालय और पुलिसथाने पर आवेदन देने के बाद छगनसिह कनेश व कुवर सिह कनेश अपने विभागीय अधिकारियों की नजर मे आ गये है।

उन्होने शपथ पत्र  के माध्यम से प्रेस को बताया कि अब जन शिक्षक ठकरावसिह भुरिया,व जगतसिह बघेल उन्हे आयेदिन परेशान कर रहे है । यही शिकायत पर हमारी खिल्ली उडा़ कर  धमका रहे है कि तुमने क्या बिगाड़ लिया ।अब तुम नोकरी कैसे करते हो देख लेगे?आखिर परेशान होकर  शिक्षक छगनसिह ने 7अप्रेलको पुनः सी एम हेल्प लाईन मे शिकायत दर्ज करवातेहुए न्याय की मागं की है।

 मै उदयगढ़ मे पदस्थ ही हुआ था और एक शिक्षक ने शिकायती आवेदन प्रेषित किया था।जिस पर मैने बी आर सी को जाचँ सौपी  थी।जिसमे जाचँ प्रतिवेदन प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारिय़ो को अवगत कराया है।

गीरधर ठाकरे बीईओ   उदयगढ

शिक्षक छगनसिह और उसकी पत्नी कंचन ने एक बीमा कम्पनी दिल्ली की अपने इन्वेस्टमेंट की रा शि समय पर वापसी नही होने को लेकर आवेदन दिया था।उन्होने जन सुनवाई मेभी शिकायत की थी।उक्त मामला बड़वानी थाने मे दर्ज है।बाकि ऐरियर राशि वाला मामला उनका विभागीय है।और मेरी समझाईस पर स्वेच्छा से इन्होने 181से अपनी शिकायत वापस ली है।

भुपेन्द्र खरतिया थाना प्रभारी आम्बुआ

शिक्षको द्वारा मुझे ना तो शाला प्रबंधन समिति खाते से चेक दिया  नही निजी   कोई चेक दिया गया ।आरोप निराधार है।

जन शिक्षक ठकरावसिह भुरिया संकुल केन्द्र  कालुवाट (उदयगढ)

शिक्षक के कथन नही लेने  व जाचँ को निष्पक्ष नही कर जाचँ प्रतिवेदन सौपने के सबंध मे जब बी आर सी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया की शिक्षक का  नाम आवेदन मे दर्ज ही नही है ।इसलिए उसका कथन नही लिया ।  और मैने निष्पक्ष जाचँ कर प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया है।

खण्ड स्त्रौत समन्वयक रामसिह सोलकी उदयगढ़

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |