सागवान कि लकड़ी से भरा वाहन को पकड़ा, अवैध तस्करो पर वन विभाग ने कि कार्यवाही
सागवान कि लकड़ी से भरा वाहन को पकड़ा, अवैध तस्करो पर वन विभाग ने कि कार्यवाही
अतहर रिजवी कि रिपोर्ट
कट्ठीवाड़ा। मुखबिर कि सुचना पर बीती रात वन विभाग ने एक महिंद्रा मेक्स वाहन कि धर पकड़ करी। कट्ठीवाड़ा वन क्षेत्रपाल सतेन्द्रसिंह कौरव ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सुचना मिली कि मेक्स वाहन जी जे 18 ए बी 0845 के अंदर सागवान कि लकड़ी कि तस्करी कि जा रहा ही, सुचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हुआ एवं कट्ठीवाड़ा आमखुट मार्ग पर कक्ष क्रमांक 523, नकटी बीट से एक मेक्स वाहन एवं एवं एक मोटरसायकल हीरो डीलक्स क्रमांक जी जे 20 ए एफ 1896 कि धर पकड़ कि गयी। श्री कौरव ने बताया कि रात का समय होने से एवं अंधेरा का फायदा उठाते हुए आरोपी दोनों गाड़िया छोड़ कर जंगल में फरार हो गए, जिसके बाद दोनों गाड़ियों को वन डिपो लाया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 कि धारा 26(1) जा, के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के नाम से मर्ग कायम कर लिया गया हैं। पूरी कार्यवाही में वन क्षेत्रपाल सतेन्द्रसिंह कौरव, वनपाल गजेंद्रसिंह बरिया, वनरक्षक आशीष वासकल, दीपक जमरा, वाहन चालक भावसिंह डावर कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।