नवांकुर संस्थान व सीएम सीएलडीपी छात्र ने मिलकर किया पोधा रोपण
नवांकुर संस्थान व सीएम सीएलडीपी छात्र ने मिलकर किया पोधा रोपण
सीलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में सीएम सीएलडीपी छात्र व नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वाधान में 287 पोधो का पौधारोपण किया गया पौधारोपण के पश्चात नवांकुर संस्था बोरकुवा समग्र ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश रावत द्वारा सीएम सीएलडीपी के छात्र व ग्रामीणों को पौधारोपण के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई रावत ने जानकारी देते हुवे बताया कि मनुष्य के जीवन में जन्म से लेकर आखरी शास तक पोधा साथ देता हे तो हमारा भी कर्तव्य बनता हे पौधा लगाने का और हर एक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए इसी भाव के सात हमे लगातार पोधा रोपण करते रहना चाहिए और उनकी बाउंड्री कर उन्हे सुरक्षित करना चाहिए ताकि जो पोधा लगाया हे वो बड़ा भी हो सके और उसका हमे लाभ मिले
पौधा रोपण कार्यक्रम में नानपुर सेक्टर प्रभारी रमेश अवास्या मेंटर वंदना वर्मा, ललिता चौहान व प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मगन चौहान, सचिव कैलाश,सदस्य गुमान चौहान, खुमान चौहान, सीलदार चौहान, अमित जमरा, नूरला जमरा, कालू सिंह किराड अनिल,ऊकार,दिलीप, भुना चौहान, करम सिंह सोलंकी , महेश चौहान , रीना ओहारिया, चंपा, नीलम तोमर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे !