Ad2
Banner1

अर्श पठान ने जीते दो गोल्ड मेडल,कराटे में श्री लंका के खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन,जिले का नाम किया रोशन।

अर्श पठान ने जीते दो गोल्ड मेडल,कराटे में श्री लंका के खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन,जिले का नाम किया रोशन।

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि पर जन्मे नन्हे अर्श पठान जिसकी उम्र महज 8 साल जो आज़ाद नगर निवासी श्री अब्दुल्लाह पठान के पोते व आशिफ पठान के पुत्र है जिन्होंने गुजरात के दाहोद से कराटे की ट्रेनिंग प्राप्त की । अर्श पठान ने 1 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के फाइनल मैच में श्रीलंका के प्लेयर को हराकर 2 गोल्ड व इक्कावन हजार रुपये इनाम अपने नाम कर ना केवल अलीराजपुर जिले का बल्कि देश का नाम भी गौरवान्वित किया है। आपको बता दे कि अर्श पठान आजादनगर के रहने वाले है अर्श के पिता आसिफ़ पठान गुजरात के दाहोद में मोबाइल का व्यवसाय करते है । अर्श के पिता ने अर्श को दाहोद के कोच मोईन शैख़ से कराटे में प्रशिक्षण दिलवाया है। मुंबई में आयोजित 2nd इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशीप 2023 में दो गोल्ड मेडल व इक्कावन हजार रुपये नगद हासिल किए। अर्श की इस कामयाबी पर दादा अब्दुल्लाह पठान व परिवारजन ने एक दूरसे को मिठाई खिलाकर खुशिया बाटी व अर्श के उज्वल भविष्य की कामना की।

दाहोद रेल्वे स्टेशन पर किया स्वागत

2 अक्टूबर की सुबह जब अर्श रेल द्वारा मुंबई से दाहोद स्टेशन पहुँचे तब रेलवे पुलिस द्वारा नन्हे अर्श का फूलमाला से स्वागत कर बधाई दी गयी।

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |