शासकीय मां नर्मदा कॉलेज सोंडवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष रितु बघेल एवं कॉलेज मंत्री रविंद्र भयड़िया निर्वाचित हुए।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
इस अवसर पर उपस्थित अभाविप के विभाग संयोजक निलेश सस्तिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों के लिए काम करती है आपको बता दे की सोंडवा मे कॉलेज ABVP की मांग पर बना है,साथ ही कॉलेज तो बन गया लेकिन परीक्षा केंद्र नहीं था तो परीक्षा केंद्र सोंडवा कॉलेज को करवाने में भी विद्यार्थी परिषद की बड़ी भूमिका रही है।। और कॉलेज मे विधार्थियो की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए निरंतर अभाविप प्रयास करता है और कॉलेज के हर एक विद्यार्थी के मुद्दे को उठाने का कार्य अभाविप करती है।। इस नाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ सामान्य से सामान्य छात्र कंधा से कंधा मिलाकर देश के लिए समाज के लिए कार्य करने के लिए आता है। । कॉलेज उपाध्यक्ष नीरज चौहान, गोविंद डावर, अनिल सस्तिय, रितेश सोलंकी कॉलेज सहमंत्री अनिल डोडवा, योगेश मोरी, दिलीप डोडवा, तनिया बामनिया,
SFD प्रमुख शांतिलाल ओहरिया, SFS प्रमुख कमसिंग, खेलो भारत राजेश बघेल, कला मंच प्रमुख काजल सोलंकी, रेणु सोलंकी, सोशल मीडिया प्रमुख कमसिंग कार्यकारिणी सदस्य असली डावर, निकेश जमरा, जितेंद्र सस्तिया आदि को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। ।
इस अवसर पर मौजूद जिला संयोजक रोहित सस्तिया ने नवीन पदाधिकारी को दायित्व का बोध करवाते हुए पुष्पमाला पहनाकर सभी का स्वागत किया।। अभाविप कार्यकर्ता रमेश बारिया, रंजिला जमरा एवं कॉलेज स्टाफ ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी।।