पावागढ दर्शन को जा रहे थे युवक गंभीर, तेज रफ्तार बाईक टकराई आगे बिगडी बाईक से एक गंभीर बड़ौदा किया रेफर।
पावागढ दर्शन को जा रहे थे युवक गंभीर, तेज रफ्तार बाईक टकराई आगे बिगडी बाईक से एक गंभीर बड़ौदा किया रेफर।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर आम्बुआ की और से आ रही बाइक कंमाक MP 45 MN 4199 डिस्कवर जिसके खराब होने से बाईक सवार अपनी बाईक को धकेल कर ले जा रहा था जिसे पिछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक कंमाक MP 69 ZA 4435 सीडी डीलक्स ने जबरदस्त टक्कर मारी जिसके चलते बडा भावटा निवासी हरीओम पिता मेथु सिग उम्र 23 वर्षीय जो बाईक चला रहा था गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से पायलेट अरविंद चौहान द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने पर डाक्टर ने बड़ौदा गुजरात के लिए रेफर कर दिया गया वही एक युवक जो साथ मे सवार था जिसे मामूली चौट आई है जिसका नाम पंकज पिता राघु ग्राम मिरियावाट उम्र 17 वर्षीय यह दोनो युवक बडा भावटा आजादनगर से पावागढ दर्शन के लिए अपनी बाईक से जा रहे थे।