धारदार हथियार से हमला कर हत्या का मामला, आपसी विवाद के चलते उतारा मौत के घाट, आरोपि ज्ञात।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍️
अलीराजपुर/कट्ठीवाड़ा इन दिनो हत्या के मामले बढते ही जा रहे है कही हत्या तो कही आत्म हत्या हत्याओ का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है हालाकी पुलिस ने अधिकांश मामलो को ट्रेस कर लिया है , बीती रात फिर एक हत्या का मामला सामने आया है जहा ग्राम भुरियाम्बा में आपसी विवाद को लेकर करीब रात 9 बजे धारदार हथियार से कलजीया पिता भिकला नायक उम्र 45 वर्षीय की हत्या कर दी गई जिसमें मोके पर ही उसकी मौत हो गई सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है आरोपी अभी शंका के दायरे में है जल्द ही पुलिस गिरप्तार कर मामले का खुलासा करेगी फिलहाल मोके पर पुलिस प्रशासन मौजूद निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजदिया गया है।