अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।
अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर सटर डाऊन दिनांक 21/11/2023 दिन मंगलवार को 33/11 केव्ही अलीराजपुर उपकेन्द्र पर 8 MVA पॉवर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 MVA क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया जाना प्रस्तावित किया गया था। परंतु अपरिहार्य कारणों से दिनांक 21.11.2023 (मंगलवार) को कार्य नहीं किया जा सका। उक्त कार्य दिनांक 22.11.2023 (बुधवार) किया जावेगा। दिनांक 22.11.2023 (बुधवार) को समस्त अलीराजपुर शहर को किये जाने वाला विद्युत प्रदाय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कुल 04:00 घंटे बंद रहेगा। साथ ही अलीराजपुर ग्रामीण के 11 केव्ही चॉदपुर फिडर के गांव दिपा की चौकी, भयड़िया की चौकी, चिचलगुड़ा, थाना सेमली, गहवान, खेरवड़, बेहड़वा, बड़दला, पिथमपुर, दरखड़, कुकावाट, एवं 11 केव्ही उमराली फिडरों के गांव गड़ात, मालवई, सोमकुआ घोंघसा, गिलझरी, धनपुर, भिम्बयड़ा, लखनकोट, रोड़धा, कानपुर, भुरियाकुआ आदि ग्रामो को किए जाने वाला विद्युत प्रदाय प्रात 09:00 बजे से रात्री 08:00 बजे तक कुल 11:00 घंटे तक बंद रहेगा। असुविधा के लिये खेद है।