चुनाव के दौरान किये हुए वादों को किया पूरा,विधायक सेना महेश पटेल ने स्वयं के खर्च से खुदवाये हैंडपंप
अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार कराए जा रहे विकास कार्य,क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चंदशेखर आजादनगर विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा चुनाव के दौरान क्षेत्र वासियो से किये गए वादों को पूरा किया जा रहा है। जोबट विधानसभा के आजादनगर ब्लाक में बहुत से ग्रामो में पेयजल की समस्या थी। चुनाव के दौरान सेना पटेल द्वारा ग्रामवासियों से हैंडपंप खुदवाने व अन्य कार्यो वादे किए गए थे। श्रीमती पटेल द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे है तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष लईक भाई शैख़ ने बताया कि अपने वादों को लेकर सेना पटेल द्वारा आज निजी खर्च से ग्राम मालवेली में हैंडपंप का खनन करवाया गया। उक्त हैंडपंप खुद जाने से ग्रामवासियों में ख़ुसी का माहौल देखने को मिला उनकी वर्षो पुरानी समस्या का आज समाधान हो गया।साथ ही साथ ग्राम मथाना कुहीवाव में भी हैंडपंप खुदवाया गया। इस दौरान सेना पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि विकास की यह धारा रुकेगी नही। जब तक वह जोबट क्षेत्र की विधायक है उनके कार्यक्षेत्र का विकास होता रहेगा।