ऑपरेशन कवच के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी, दो दिनो मे 48,100 रुपए का समन शुल्क वसूला।
ऑपरेशन कवच के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी, दो दिनो मे 48,100 रुपए का समन शुल्क वसूला।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
ऑपरेशन कवच के तहत ऑपरेशन कवच के तहत यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा लगातार कार्यवाही कर यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा लगातार कार्यवाही कर पिछले दो दिनो में विभिन्न प्रकार के दो पहिया ,चार पहिया व यात्री बसों पर कार्यवाही कर वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें की
बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर 19 चालान , बिना सीटबेल्ट के 51 चालान और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर चलने वाले 18 यात्री वाहनों पर सख्त चालानी कार्यवाही कर कुल 48,100/- रुपये समन शुल्क वसूला गया साथ ही आज दिनांक को 02 तुफान वाहनो को रोककर चैक किया गया जिसमें तुफान वाहनो के ऊपर 04 मोटरसायकल लदी होकर मोटरसायकल के ऊपर यात्रीयो को बिठाया पाया गया व दोनो तुफान वाहनो में क्षमता से अधिक सवारियां पायी गई थी। उक्त तुफान वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालयीन प्रकरण बनाये गये और उन तुफान वाहनों पर लदी हुई मोटरसायकलों को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के जिम्मे किया गया। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुनसिंह वास्केल के द्वारा आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि वाहन चालक यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां का परिवहन ना करे और यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही अपने वाहनों को चलायें जिससे की सड़क दुर्घटना में जान-माल की क्षति को कम किया जा सके और आमजन की सुविधा के लिये बेहतर यातायात व्यवस्था की जा सके ।