नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में “बूथ विजय अभियान” के तहत बैठक सम्पन्न हुई
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में “बूथ विजय अभियान” के तहत बैठक सम्पन्न हुई
विशाल चौहान ✍
बड़ी खट्टाली । ग्राम बड़ी खट्टाली में “अबकी बार 400 पार” के भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए “बूथ विजय अभियान” के तहत प्रचंड विजय का संकल्प लिया। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि हम सबको इस बार अपने बूथ पर 370 मत अधिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिलवाकर कर अपने बूथ और लोकसभा में नया कीर्तिमान हांसिल करना है। सभी सम्मानित कार्यकर्ता इस बार अपने अपने बूथों पर 10 प्रतिशत अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करवाने का दृढ़ निश्चय करें, जिससे हम आगमी लोकसभा चुनाव में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 के “विकसित भारत” ओर “सशक्त भारत” दुनिया में सामने रख सकें।
इसी तारम्य बड़ी खट्टाली मण्डल की प्रथम बैठक नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष मुलेश जी बघेल के मार्गदर्शन में ग्राम बड़ी खट्टाली में पूर्ण हुई।
इस संवाद के दौरान भारतीय जनता पार्टी की संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ आलीराजपुर से प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री संतोष पोरवाल जी, सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल शर्मा जी, अटल सेना जिला अध्यक्ष जयेश मालानी जी, सहित मंडल के समस्त पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।