ख़ुद के खर्च से ग्राम बड़ी में सुदूर रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पटेल दंपति ने किया
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
आज जोबट विधानासभा अलिराजपुर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम बड़ी में
जोबट विधायक श्रीमती सेना पटेल,पुर्व जिला अध्यक्ष महेश जी पटेल, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जी राठौर ने ग्राम बड़ी, ग्राम भोंरदु , ग्राम पनवानी ,को जोडने वाले सुदूर रोड का स्वयं के ख़र्च से भूमिपूजन किया ।
ग्रामीण जन को परेशानी को देखते हुए ग्राम भोरदू के तीन हाजर आवादी वाले ग्रामीण जानो को तीन किलोमीटर ऊपर घूम के आना पड़ता था रोड बनने के बाद ग्रामीण जानो की बड़ी से सीधे रोड जुड़ जायेगा ग्रामीण जानो ने स्वेक्षा से जमींन दान दी विधायक ने जामींन दाताओ का आभार मानते हुए प्रशासन से माँग की इस रोड को जल्द से जल्द पक्का निर्माण की स्वीकृति प्रदान करे जिससे आम जन की समश्या का निदान हो सके भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम बड़ी,भोरदु एवम् पानवानी के सरपंच सहित कांग्रेस वरिष्ठ नेता अमान भाई पठान,डाक्टर राजेंद्र सिंह ठाकुर,,मुस्तफ़ा भाई जगराम भाई ,राकेश बघेल, करम सिंह पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!