परवेज इकबाल हुसैन बनाए गए मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के झाबुआ जिले के वक़्फ़ कमेटी अध्यक्ष
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
केंद्रीय वक्फ अधिनियम 1995 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा झाबुआ जिले की वक्फ कमेटी का गठन वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल द्वारा किया गया है। समिति में अध्यक्ष परवेज इकबाल हुसैन, उपाध्यक्ष इमरान खान, सचिव अमीनुद्दीन शेख, सह सचिव आसिफ खान, कोषाध्यक्ष राशिद शेख, एवं सात सदस्य रईस खान, अब्दुल आशिक, तबरेज गनी बागवान, परवेज शेख, सद्दाम खान, वसीमुद्दीन, एवं कामिल हुसैन को बनाया गया है। वक्फ बोर्ड समय समय पर भोपाल से आए निर्देशों के पालन करेगा एवं सोपी गई तमाम जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वहन करेगा।
शहर काजी ने दी बधाई
श्री परवेज इकबाल हुसैन के अध्यक्ष बनाए जाने पर अलीराजपुर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ कादरी, मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी, जलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी , कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख, जामा मस्जिद कमेटी सदर शाहिद मकरानी, मोहरम कमेटी सदर सरताज वारसी , परवेज नवाबी, एजाज मदनी , समाज सेवी चुन्नु Tj चंदेरी, शाहरुख सिंगल, मोनु सिंगंल, सहित समस्त मुस्लिम समाज अलीराजपुर ने मुबारकबाद पैश कर उज्जवल भविष्य की कामना की। वही झाबुआ से भी चिराग फाउंडेशन , नूरे मुस्तफा कमेटी , मीम युथ फाउंडेशन , नूरे इलाही कमेटी ,झाबुआ ,राणापुर ,पेटलावद , थांदला,काकनवानी, मेघनगर ,पारा , से सभी जगह से अलग अलग कमेटियों ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया है। एवं अध्यक्ष बनाए जाने पर परवेज हुसैन ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, एवं जिलाध्यक्ष भाजपा भानु भूरिया का आभार व्यक्त किया है।