Ad2
Banner1

बंगाल में हुई हिंसा के चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया

आलीराजपुर:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या मारपीट महिला कार्यकर्ताओं पर बलात्कार जैसी शर्मनाक घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर जी शाह तथा नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश जी तवर के नेतृत्व में हुआ धरने में टीएमसी सरकार और टीएमसी के गुंडों की निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की कोरोना कॉल को देखते हुए मात्र 10 से 15 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ही सुनिश्चित की गई थी धरना कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम भी रखा गया

 जिसमें जिले के भाजपा कार्यकर्ता मनोहर भाई जैन वनराज भाई कट्ठीवाड़ा दूर सिंह भाई लक्ष्मणि शिवाजी सरपंच नंदू भाई छकतला डूंगर भाई परसों भाई रगन भाई रमेश भाई और भी भाजपा के अन्य कार्यकर्ता जो इस कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाई और जिले के अन्य लोग जिसने भी कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाई हैं ऐसे समस्त जन को श्रद्धांजलि देकर धरने का समापन किया गया इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश भाई डावर पार्षद कांति भाई राठौर किशन भाई राठौर मोंटू जी शाह मेहुल जी जैन निखिलेश गोस्वामी जितेन राठौर राजेश भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |