हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर
हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर
राज्य हज कमैटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पत्रक क्र. 287 पर ई-मेल तथा दूरभाष के माध्यम से मिली सैवा की जानकारी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर एम.पी.स्टेट हज कमैटी भोपाल द्वारा अलीराजपुर ज़िले के सिलेक्ट हज यात्रियों को वैक्सिनेसन व ट्रैनिंग प्रोग्राम मेनेज़मेंट के लिए पूर्व ज़िलाध्यक्ष मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को ज़िम्मेदारी सौपी
मुम्बई इम्बोर्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों की फ्लाइट 26 मई से 09 जून तक ज़द्दा के लिए जाएगी
इस वर्ष 2024 में अलीराजपुर,जोबट,भाभरा,नानपुर,खट्टाली तथा बखतगढ़ व सम्पूर्ण ज़िले से 88 हज आवेदन किए गए थै जिसमे 70 हाजियो का चयन हुआ है महिलाए 35 तथा पुरुष 35 है व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 16 यात्री भी है
एम.एस.(पाकीज़ा)ने ज़िले के समस्त हज यात्रियो को सूचित किया है के बहुत ही जल्द ज़िला मुख्यालय पर हज प्रशीक्षण व टिका-करण कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसकी सुचना आपको वॉटसअप तथा दूरभाष द्वारा समय के पूर्व दी जाएगी !!