पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी
पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍
बड़ी खट्टाली । जिला मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर स्थित ग्राम बड़ी खट्टाली के पंचायत भवन के ई-कक्ष में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गयी। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। आग लगने से ई-कक्ष के भीतर से काले गुब्बारे की तरह धुआं उठने लगा। पंचायत भवन के समीप दुकानदारो व रहवासियों ने भीषण आग की लपटें देख शोर मचाना शुरू कर दिया और पंचायत प्रधान व सचिव को सूचना दी। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। काफी देर तक लोग बाल्टियों से पानी भरकर व अन्य संसाधनों की सहायता से आग पर फेंकते रहे। हालांकि ई-कक्ष में किसी प्रकार का पंचायत का रिकॉर्ड ओर अन्य सामग्री नही थी। ई-कक्ष पूरी तरह से खाली था। जिससे अन्य किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। आपको बतादे की पंचायत द्वारा ई-कक्ष से संचालन भी नही किया जा रहा था। जिससे ग्रामीणों को असुविधा होती थी।
आग की सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान व सचिव भी मौके पर पहुंचे तथा दो अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने के प्रयास तेज हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ई-कक्ष के भीतर जलकर काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पुलिस व प्रशासन सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
क्या है ई-कक्ष —
ग्राम पंचायतों को और अधिक हाईटेक करने के लिए इनमें ई-पंचायत कक्ष बनाए गए थे। जिससे कि पंचायत स्तर पर ही लोगों को ई-गवर्नेंस की सुविधाएं मिल सकें। किसी भी सुविधा के लिए ग्रामीण पंचायत से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीणों को यह लाभ मिलते —
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को गांव में किए गए कार्यों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होती है। इस दौरान गांव में किए जा रहे निर्माण कार्य, हितग्राही की जानकारी, मनरेगा में किए जाने वाले काम और किस व्यक्ति को पंचायत में संचालित योजनाओं का लाभ मिला है। इसकी जानकारी भी आसानी से मिलती है।