आज जिलेभर के पटवारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा वो अपनी स्थानीय समस्याओं क़ो लेकर अधिकारी से मिले और ज्ञापन कलेक्टर श्री अभय अरविन्द बेडेकर क़ो मिलकर सौपा।
ज्ञापन मे पटवारी संघ द्वारा स्थानीय समस्याओं जैसे समयमान वेतनमान, इंक्रिमेंट न लगना,सर्विस रिकॉर्ड अपूर्ण होकर CR.न लिखना, CPCT पूर्ण कर परिविक्षा अवधि समाप्ति, एरियर न मिलने और आदेश होने सबंधी समस्याओं क़ो लिखा गया।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा द्वारा बताया गया की गत दिनों तीन पटवारियों क़ो अलग अलग कार्यों मे लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया था उन्हें बहाल करने की चर्चा हुई जिस पर जिलाधीश महोदय ने ज्ञापन के सभी बिन्दुओ पर सकारात्मक चर्चा करते हुए एक कमिटी बनाकर जल्दी ही निराकरण करने की बात कहीं।
ज्ञापन के दौरान जिलेभर के पटवारी और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
और आगामी 9 जून क़ो जिला स्तरीय पटवारी सम्मलेन की घोसणा की गयी।