अलीराजपुर शहर के हसनैन ग्रूप एवं नवरंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा हज (तिर्थ) पर जा रहें शहर के सैयद सादात शहर काज़ी जनाब सैयद अफजल मियां दादा साहब एवं प्रभारी शहर काजी जनाब हनीफ मियां दादा साहब का इस्तकबाल उनके निवास स्थान पहुँचकर फुलमाला पहनाकर एवं मिढाई खिलाकर किया गया। इस मौके पर उनसे हमारे शहर एवं देश की अमन शान्ति एवं तरक्की के लिए दुआ करने की अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचालन जनाब अशरफ खांन मास्टर साहब द्वारा किया गया। इस मौके पर 6 जिला कुरैशी जमात उपाध्यक्ष एवं नवरंग ग्रूप के अध्यक्ष जनाब शकील कुरैशी, जनाब फरीदुद्दीन पठान, जनाब मोहम्मद अली शेख (अली सर), शकील शेख, फिरोज खांन, अब्दुल जब्बार खांन, मोहसीन कुरैशी, आरीफ खांन, कमालुद्दिन पठान, साहील खांन, मोहम्मद जीलानी, उपस्थित रहे।