आम्बुआ एवं आसपास के क्षेत्र में दोनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है राहगीरों को काटकर बुरी तरह घायल कर रहे हैं। मामला मंगलवार की शाम 7 बजे कुक्षी के पास आमली गांव से आम्बुआ मैं पिंटू चौहान के यहां पर मेहमान के तौर पर आए जयराम 80 वर्ष टहलने के लिए वार्ड क्रमांक 4 में निकले थे वहां पर कुत्ते ने उन पर बुरी तरह हमला कर दिया एवं कई जगह पर काटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए! खून इतना अधिक बहने लगा कि उन्हें घायल अवस्था में आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र आम्बुआ ले जाया गया परंतु अधिक घायल होने के कारण डॉक्टर मोनिका चौहान ने उन्हें शासकीय वाहन के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया! इसी प्रकार सोमवार को भी एक 5 वर्षीय बालक रिश्तन पिता गणपत हरदासपुर को कुत्ते ने बुरी तरह गाल पर काट लिया था जिसका उपचार वर्तमान में जिला अस्पताल में चल रहा है! इस प्रकार चल रहे कुत्तों के आतंक से ग्राम में भई का वातावरण निर्मित हो चुका है!