अलीराजपुर इन दिनो अवैध शराब को लेकर अलीराजपुर जिला चर्चा मे रहा है अवैध शराब का परिवहन गुजरात की और अलीराजपुर जिले से बे खौप लाखो की शराब रोज खपाई जा रही है आऐ दिन अवैध शराब को लेकर सवाल उठ रहे है। आज सुबह 4 बजे से गस्त पर आबकारी विभाग की टीम अलीराजपुर से छकतला की और निकली जहा छकतला पेट्रोल पम्प के करीब एक साथ चार वाहन अवैध शराब से भरे मिले जिसमे 1 महिन्द्रा पिकअप, 1 टाटा सुमो, 1 महिन्द्रा मार्सेल, 1 आयशर वाहन सामिल है सभी वाहन चालक मोके से फरार हो गये है आबकारी विभाग के हाथ शराब से भरे चार वाहन लगे जिसकी अनुमानित किमत तकरीबन 74 लाख बताई जा रही है। 44 लाख 78 हजार की शराब जो की 16 ब्रांड शामील है वही वाहनो की किमत 29 लाख बताई जा रही है चार वाहनो मे 765 पेटी भरी थी जिसमे 16 ब्रांड शामील है।
अवैध शराब से भरे पकडे गये वाहन जिन्हे सुबह करीब 6 बजे दौरान गस्त पकडा गया। अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त अवैध शराब का परिवहन गुजरात की और ले जाया जा रहा था। जिसे पकडने मे आबकारी विभाग को बडी सफलता मिली है।
इनका रहा योगदान
अवैध शराब की धरपकड मे आबकारी विभाग की टीम की अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई कि जिसमे जयश्री वर्मा द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया, पकडी गई शराब मे सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह वास्कले, सब इंस्पेक्टर मोहित बिरला, हितेंद्र सिह चावडा, कालु सिंह बघेल,आयुश रावत का सहरानीय योगदान रहा।