अलीराजपुर /चांदपुर मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमान डीजीपी महोदय, म.प्र. की मंशानुसार अलीराजपुर जिले के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी अलीराजपुर के निर्देशन में आज दिनांक 01/07/2024 को अलीराजपुर जिले के थाना चाँदपुर पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत चाँदपुर में सोमवार को सम्पूर्ण भारत मे नवीन आपराधिक कानून 2023 लागू होने के संबंध मे थाना प्रभारी चाँदपुर योगेन्द्रसिंह सोजतिया व स्टाफ द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें नवीन प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामीणों के अधिकार, महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष प्रावधानों, साक्षी संरक्षण योजना, पीडित के अधिकारों तथा संगठित अपराधी न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी, ई-एफआईआर, जीरो पर एफआईआर के समावेश के बिषय मे अवगत कराया गया। जनता द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब देकर नए कानून के बारे में पूर्ण सन्तुष्ट करवाया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री भदूभाई पचाया, ग्राम पंचायत सरपंच श्री राजु मसानिया, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, कई गांवो के सरपंच, जनप्रतिनिधि, युवावर्ग व गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।