41 वर्ष पुलिस विभाग में सेवा देकर सेवानिवृत्त हुवे प्रधान आरक्षक दुर्जनसिंह राठड़िया 284, अलीराजपुर एसपी कार्यालय में दी गई ससम्मान विदाई।
विशाल चौहान ✍
अलीराजपुर । पुलिस विभाग में अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर लगभग 41 साल से सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत हुए प्रधान आरक्षक दुर्जनसिंह राठड़ीया क्रमांक 284 को सोमवार 1 जुलाई को अलीराजपुर एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने शाल, श्रीफल, मोमेंटो और उपहार भेंट कर ससम्मान विदाई दी। विदाई के पूर्व एसपी राजेश व्यास ने प्रधान आरक्षक दुर्जनसिंह राठड़िया से चर्चा करते हुए उनके अब तक के सफर के बारे में और उनके परिवार की जानकारी ली।
एसपी राजेश व्यास ने सेवानिवृत राठड़िया को जीवन की दूसरी यात्रा में भी सामाजिक सरोकारों से जुडकर सामाज एवं अपने परिवार के लिये अच्छे कार्य करने के लिये शुभकामनाएं दि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आपको बतादे की प्रधान आरक्षक दुर्जनसिंह राठड़िया अलीराजपुर जिले के कई थानों व चौकियों पर पदस्थ होकर सेवाएं दे चुके है। वही वर्तमान में बखतगढ़ थाने पर पदस्थ थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग के हित में अनेकों सराहनीय कार्य किये। सेवानिवृत्त होने बाद भी राठड़िया अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, पुलिस विभाग के अधिकारी व सेवानिवृत्त हुवे राठड़िया के परिजन उपस्थित थे।