आम्बूआ:- मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जगह-जगह एक पौधा अपनी मां के नाम योजना में लगाने का निर्देश दिया है उसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश व्यास के निर्देश पर पुलिस थाना आम्बूआ मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के उपस्थिति में थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई पुलिस स्टाफ के सदस्य एवं उनके परिवारजन आदि उपस्थित होकर एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर उसे बड़ा करने का संकल्प लिया! इस थाना परिसर में 72 पौधों का रोपण किया गया ! अवसर पर पटेल ने उपस्थित स्टाफ के परिवार को कहां हमारा कर्तव्य पौधारोपण तक समाप्त नहीं होना चाहिए इसे हमें बढ़कर अपनी मां को जिसके नाम से अपने पौधा लगाया है उसको समर्पित करने का काम करना है! इस अवसर समस्त स्टाफ के साथ रक्तदान समिति के अध्यक्ष बृजेश खंडेलवाल आदि उपस्थित थे! उधर सेजावाडा चौकी पर पदस्थ एएसआई मनीष कुमार ने अपने स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चौकी प्रांगण में वृक्षारोपण कर उसे बड़ा करने का संकल्प लिया।