अलीराजपुर सोरवा थाना अंतर्गत ग्राम खुंदर स्थित बालक आश्रम खुंदर संकुल केंद्र सोरवा में कल रात दिनाकं 12/07/2024 की रात में बालक आश्रम मे 7:30 पर भोजन के समय मृतक प्रदीप को साथियो ने भोजन का कहा प्रदीप ने मनाकर दिया बगैर भोजन के ही प्रदीप आश्रम से कही चला गया उसके बाद नजर नही आया बहुत देर ढूढ़ने पर प्रदीप नही मिला तो आश्रम अधीक्षक द्वारा प्रदीप की माता से सम्पर्क किया पश्चात नही मिलने पर आश्रम अधीक्षक जागर सिंह किराड अलीराजपुर पहुचे मगर प्रदीप घर पर भी नही मिला जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने तलाश की तो आश्रम से करीब 200 मिटर की दूरी पर एक खेत मे बने कुए के करीब प्रदीप के चप्पल मिले जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम नेशव को बाहर निकाला।
शव मिलने से क्षैत्र मे सनसनी फैल गई बालक का शव कुएं में मिला ये खबर ग्रामीणो को लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गये
आपको बता दे उक्त बालक बालक आश्रम खुंदर में रहता था। अब बडा सवाल यह है की बालक आश्रम से कब गया और कुए तक केसे पहुचा जब की वहा चौकीदार रहता है फिलहाल पुलिस पता लगाने मे जुटी है। मृतक प्रदीप पिता केरू भिलाला उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम खंडाला निगवाल फलिया थाना आम्बुआ हाल मुकाम दीपा की चौकी खाड़ा फलिया थाना कोतवाली अलीराजपुर का निवासी बताया जा रहा है।
पृथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है आपको बता दे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता जेल मे 302 मे सजा काट रहे हे मृतक प्रदीप अपनी मा के साथ रहता था पिछले वर्ष ही आश्रम खुंदर मे एडमिशन लिया था।
फिलहाल पुलिस ने कायमी कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सोप दिया गया है।