Ad 1

आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिले के सोंडवा ब्लॉक लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और लोक अधिकार मंच के सोंडवा ब्लॉक कमिटी सदस्य सहित 22लोगो ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की शुरुआत विजय कनेश ने किया तथा तुषार गोहटे ने nccm (आत्म शक्ति ट्रस्ट) का परिचय देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और रिपोर्ट शेयर की। पैनल पर चर्चा सुनीता बामनिया महिला बाल विकास ब्लॉक अधिकारी और बीएमओ विजय बघेल ने की । 
ब्लॉक की कुपोषण स्थिति पर चर्चा सेक्टर सुपरवाइजर और ब्लॉक समन्वयक ने किया। खुले सत्र में कुपोषण की स्थिति को लेकर ब्लॉक कमिटी मेंबर अतुल तोमर ने अपनी बात रखी । कहा की सोंडवा ब्लॉक का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी हे ओर वहा पर लोगो का प्रशासन से जुड़ाव कम है जागरूकता की बहुत कमी है जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ बहुत कम मिलता है स्वास्थ सुविधाओ का लाभ नहीं मिलने से अंधविश्वास पर भरोस करते हैं गंभीर रूप से बीमार लोगो भी झाड़ फूंक से इलाज करते हैं और सही इलाज नही मिलने से माता और बच्चो की मृत्यु की संख्या बड़ रही है। संगठन के माध्यम जागरूकता बड़ा कर कुपोषण को कम किया जा सकता हे।
बीएमओ विजय बघेल ने बताया कि जिले में कुपोषण को लेकर लोक अधिकार मंच कार्य कर रहा है बहुत ही सराहनीय है अलीराजपुर जिले में लोगो में जागरूकता का बहुत अभाव है लोक अधिकार मंच का कार्य एक वरदान साबित होगा । स्वास्थ विभाग लोक अधिकार मंच को स्पोर्ट देने का पूरा प्रयास किया जाएगा 
महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता बामनिया ने कहा की हम लोक अधिकार मंच के साथ मिलकर पिछड़े गांवों को चिन्हित कर वहा विशेष ध्यान देकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे । 
ब्लॉक कमिटी मेंबर ओर सेक्टर सुपरवाइजर ने भी अपनी बात रख कर कहा की लोगो में बिहेवियर चेंज की जरूरत है संगठन के द्वारा बदलाव आ सकता है। मिलकर अच्छा प्रयास करेंगे। 
 विजय कनेश ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |