अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त ,विश्व आदिवासी दिवस को जिले में आदिवासी समाज के द्वारा के बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं।विश्व आदिवासी दिवस पर सरकार द्वारा अवकाश घोषित नही किये जाने से आदिवासी समाज में रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है,साथ ही जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर को भी एक आवेदन सोंपा गया है।
जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों का सबसे बड़ा दिवस हैं।जिले में आदिवासियों की जनसंख्या सबसे अधिक है और आदिवासी बाहुल्य जिला होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा भेदभावपूर्ण रवैये के कारण स्थानीय अवकाश घोषित नही किया गया है। जिसके कारण आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है।साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही हैं।इस अवसर पर अरविंद कनेश,नितेश अलावा,मालसिंह तोमर,भीमसिंह बघेल, मुकेश सोलंकी, सुनील तोमर, विजय कनेश, भुवानसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।