Ad2
Banner1

ग्रेफाईट खनन के विरुद्ध लामबद्ध आदिवासी समाज अब जिलास्तरीय ज्ञापन के बाद आंदोलन की तैयारी!

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

खट्टाली बीते दिनों भारत सरकार द्वारा CIL(कॉल इंडिया लिमिटेड)कंपनी को जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली छोटी खट्टाली खेरवा बलदमुंग मे ग्रेफाईट खनन के लिए लाइसेंस जारी करने की खबर प्रकाशित हुई थी जिसके बाद ग्रामवासियो सहित तमाम सामाजिक और राजनीतीक संगठन सक्रिय नजर आये इसी बीच आज बड़ी खट्टाली मे एक सार्वजनिक बड़ी बैठक का आव्हान किया गया था जिसमे समस्त प्रभावित ग्रामवासियो,जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्त्ताओ को भी आमंत्रित किया गया था ताकि आगामी रणनीति बना सके।
आज दोपहर बारिश थमते ही पलासदा खट्टाली की सीमा पर करीबन डेढ़ दो हजार आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए और CIL को दिए लाइसेंस और खनन सबंधित खबरों पर प्रकाश डालकर समाज को एकजुट होने का आव्हान करने लगे।
स्थानीय सभी सरपंच,ग्राम पटेल और जागरूक युवाओं ने अपनी बाते रखते हुए जमीन खनन का विरोध दर्ज करवाकर स्पष्ट रूपसे जमीन न देने की बात कही और किसी भी प्रकार के खनन को होने नही देंगे ईस हेतु संकल्प लिया। बैठक मे अचानक भारी संख्या मे खुले मैदान मे समाजजन उमड़े और बारिश होने पर भी डटे रहे जमीन के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए उसे अपनी माँ बताया और इसके लिए मर मिटने की बात कही ।
CIL को दिए बिना ग्रामसभा और आम जन को भरोसे मे लिए लाइसेंस आवंटन करने से सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ईस लाइसेंस /खनन विरुद्ध सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक लड़ाई जिम्मेदारी अनुसार लड़ने की बात कही और खनन लाइसेंस निरस्त करवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने की बात कही ईस हेतु जल्दी ही एक समिति का गठन कर एक जनहित मे याचिका दर्ज करने की बात कही।
उपस्थित समस्त समाजजनो मे एक ग्रामसभा का प्रस्ताव बनाकर खनन लाइसेंस विरुद्ध पारित किया और आने वाले शनिवार 3 अगस्त को जिला स्तरीय ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय पर हजारों की संख्या मे समाजजन जिले के माननीय दोनो विधायक और सांसद के साथ पहुंचकर ज्ञापन देने पर सहमति बनी और आगामी 9 अगस्त तक शासन प्रशासन को समय दिया जायेगा जिसमे वो उपर जिम्मेदारो से बात करके उक्त खनन आदेश लाइसेंस निरस्त करवाएंगे अन्यथा की दशा मे अलीराजपुर जिला बंद करवाकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की रणनीति बनाएगा आदिवासी समाज।
ईस दौरान समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच पटेल समाजसेवी और जागरूक युवाओं सहित किसान मजदूर सभी उपस्थित रहे।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |