अलीराजपुर जिले मे नाबालिग के आत्महत्या के मामले दिन पेइचिंग दिन बडते जा रहे है अभी कुछ दिनो पहले सोरवा थाना अंतर्गत एक नाबालिग की आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद आज फिर दो नाबालिग के शव फासी के फंदे पर झुलते मिले।
मामला ग्राम अमन कुआ में आज एक नाबालिग युवक युवती के शव फासी के फंदे पर एक मकान मे लटके मिले जिससे गाँव मे सन सनी फेल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को ग्राम अमन कुवा कनेसनागलिया थाना अजाद नगर में एक लड़का और एक लड़की फांसी के फंदे पर एक मकान में मृत अवस्था में पाए गए मृत लड़के का नाम ललित पिता खेमा मावी और लड़की का नाम लक्ष्मी पिता दिनेश अजनार बताया जा रहा है दोनों एक ही गांव के निवासी थे। उक्त दोनों ही नाबालिग थे ललित की उम्र 16 वर्ष तथा लक्ष्मी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है दोनो ही ग्राम अमन कुआ के कनेसनागलिया के निवासी है फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है मिली जानकारी के अनुसार कहा जा सकता है की दोनो मे प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की ये हत्या है या आत्महत्या क्यो की युवक के पैरो से खुन निकल रहा था।