ग्राम पिथनपुर मे अमित जमरा ने फलदार व छायादार 30 पौधे-रोपण कर, अपना जन्म दिन मनाया
✍️सिलदार चौहान की रिपोर्ट
आलीराजपुर/पिथनपुर – एक ग्रामीण युवक ने लोगों के लिए एक ऐसा संदेश छोड़ा है जिस पर यदि वर्तमान कल में लोग प्रेरित होने लगे तो हमारा आगामी जीवन सुरक्षित हो सकता है जी हां जी हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर अलीराजपुर विकासखंड के गांव पिथनपुर निवासी अमित जमरा की। अपना 25 वां जन्मदिन पश्चात्य संस्कृति से मनाने के बजाय प्रकृति को समर्पित करते हुए मनाया। इस महत्वपूर्ण दिन पर अपने माता पिता एवं मित्रों के साथ 30 फलदार व छायादार पौधे लगाकर जन्मदिन को खास बना दिया। 3 महीने पहले तपती गर्मी मे जुझाते लोगो ने शायद पहली बार महसूस किया कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए जितना ज्यादा हरियाली फैलाएंगे उतना ही हम सूर्य की गर्मी से शीतलता ला सकते है। अमित जमरा ने बताया की हम जिस प्रकार पश्चमी संस्कृति को अपना कर हजारो रूपये फिजूल खर्चा करने से अच्छा पेड़ पोधे लगाकर मनाना चाहिए जमरा ने अपने जन्मदिन पर पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाने व रक्षा कर सेवा करने का निर्णय लिया और सभी को यह संदेश दिया है।
जिसमे उपस्थित माता – पिता एवं मित्र कालू जी किराड़, पातलसिंह डावर (दादा), जितेंद्र जमरा, भेरला जमरा, छोटा भाई ईनेश जमरा उपस्थित थे |