संकुल केंद्र सोरवा ने सेवानिवृत्ति पर श्री शंकर सिंह मुजाल्दा का सम्मान कर बिदाई दी।
✍️सिलदार चौहान की रिपोर्ट
संकुल केंद्र सोरवा ने माध्यमिक विद्यालय खुन्दर के वरिष्ठ शिक्षक श्री शंकर सिंह मुजाल्दा की 40 वर्ष की शासकीय सेवा एक ही कार्य स्थल में पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत होने पर शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।