बाईक चोरो का आतंक पुलिस सुस्त चोर हुए मस्त, चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है।
बाईक चोरी करते हुए लाईव विडिओ
बंटी मंडलोय की रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद नगर में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटना निरंतर बढ़ती जा रही है जीस् और पुलिस प्रशासन अपना ध्यान अभी तक आकर्षित नहीं कर पाई हे। विगत कुछ दिनों से नगर के बीचो-बीच आजाद नगर कस्बे मे बाईक चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आये हे बीती रात को चोर बाईक का लॉक तोड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे इसी बिच घर के परिजन जाग गये जिससे की चोर नाकामयाब हो कर भाग निकले। परन्तु फिर भी चोरो के द्वारा कई बाईक चोरी की घटना को विगत् कुछ् दिनो पुर्व् अंजाम दिया गया हे। जिस पर पुलिस प्रसासन का सुस्त होना आम जनता को भयभीत कर रहा हे
आजाद नगर पुलिस इन दिनो चर्चा मे भी ही कही दारु को लेकर तो कही जुआ सट्टे को लेकर तो कही थाने बुलाकर पिडितो को धमकाने के मामले मे जिसकी ओडिया विडिओ न्यूज मे वायरल भी हो चुकी है फिर भी अभी भी हालत वेसी की तेसी है।