आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया विरोध,काउंसलिंग निरस्त कर संशोधित आदेश जारी करने की मांग की
शिक्षक संवर्ग के उच्च पद प्रभार में आरक्षण रोस्टर एवं वरिष्ठता का नही किया पालन
आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया विरोध,काउंसलिंग निरस्त कर संशोधित आदेश जारी करने की मांग की
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर:- मध्यप्रदेश में लंबे समय से कर्मचारी – अधिकारियों का प्रोमोशन नहीं हो रहा है।ऐसे में कर्मचारियों को उच्च पद प्रभार दिया जा रहा है।अलीराजपुर जिले में सहायक आयुक्त द्वारा सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यपक तथा शिक्षक संवर्ग की उच्च पद प्रभार के आदेश जारी किए गए हैं।जिसमें आरक्षण रोस्टर,विषय वर्ग तथा वरिष्ठता का पालन नहीं किया गया है।जिसका आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन ने विरोध दर्ज करवाया है। काउंसलिंग को निरस्त करने तथा विसंगति दूर कर संशोधित आदेश जारी करने की मांग सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से की गई है। ज्ञापन के दौरान आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला अध्यक्ष रतनसिंह रावत, सक्रिय सदस्य छितुसिंह बामनिया,रघुवंतसिंह कनेश, भगवानसिंह रावत,नानसिंग चौहान,रघुनाथ ठकराव, थानसिंह कलेश,भगला खरत आदि उपस्थित थे उपस्थित थे।