अलीराजपुर- कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र ने कहा की जन अभियान परिषद से जुड़ा पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है। आलीराजपुर जिले के अंदर ये पाठ्यक्रम 6 तहसिलो में संचालित किया जाता है।
जब से जिले मे जिला समन्वयक बनकर दीपक जगताप आये हैं तब पूरे 6 विकासखंड में कोई भी क्लास कोई भी कार्यक्रम ठीक से संचालित नहीं हो रहा है,पाठ्यक्रम तो दूर की बात है कहीं-कहीं पर तो एक-एक मेंटर से क्लासेस संचालित की जाती हैं जिसमें पैसे बचाने के लिए इस प्रकार से गड़बड़ी की जा रही हैं, हर तहसील में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का एडमिशन है,जिसमें पाठ्यक्रम BSW, MSW संचालित किया जाता है, सिकल सेल बिमारी का सर्वे करवाया गया था उन छत्रों को अभी तक कोई रूपया नहीं दिया गया सभी छात्र परेशान है,
ना हीं कोई छात्रवृत्ति मिलती है ना ही कोई भोजन मिलता है,ना हीं कोई समय पर रिजल्ट मिलता है।