अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सत्र 2024–25 की नगर इकाई की नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई जिसमें मुख्य रूप से मालवा प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख, मायाराम वास्कले,विभाग संयोजक दर्शन कहार जिला संयोजक रोहित सस्तिया उपस्थित रहे बैठक में दर्शन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् छात्रों के बिच कार्य करने वाला एक राष्ट्रवादी छात्र संघठन है ABVP सदेव देश व समाज के उत्थान के लिए अग्रेशर रहता है बैठक संचालन जिला संयोजक रोहित सस्तिया द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ रोहित सस्तिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के दायित्व बोध तथा कार्यपद्धति के बारे में विस्तार से बताया तत्पश्चात कार्यकारणी की घोषणा की गई