जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिला अस्पताल अलीराजपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जिले में तैयारी शुरू की गई है। पुलिस कप्तान राजेश व्यास महोदय के निर्देशन में जिला अस्पताल में एसडीओपी अलीराजपुर श्री अश्वीनी कुमार, डीएसपी श्री सतीश व्दिवेदी थाना अजाक, थाना प्रभारी कोतवाली श्री शिवराम तरोले व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों द्वारा अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान आसामाजिक तत्वो के प्रवेश को प्रतिबंधित करने व मुख्य द्वार पर सीसीटीवी केमरे दुरस्त और सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु चर्चा की गई है।
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पर प्रयाप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जावेगा व सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु डायल 100 और चीता मोवाईल आदि भी सक्रिय रहकर तत्काल रिस्पांस करेंगे तथा प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड के मैनेजर को बुलाकर चर्चा कर सुरक्षा इंतजाम संबंधी निर्देश दिये गये जिला अस्पताल में सुरक्षा हेतु मुख्य मार्ग के गेट व अस्पताल परिसर में स्थित सहयोग गार्डन परिसर व गेट, व अस्पताल परिसर के पीछे बाउण्ड्रीवाल की मरमत कर ऊँचाई बडाई जावेगी इसके अलावा सेक्युरिटी अलार्म, आपातकालीन संपर्क नंबर अस्पताल परीसर में लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है।