गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त।
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन करते हुए बैठक आयोजित की गई। चुनाव आयोग कमेटी की निगरानी में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर,शरीफ मंसूरी वेल्डिंग को नायब सदर मनोनीत किया गया। आगामी 16 सितंबर को जश्न ईदमिलादुन्नबी के त्योहार को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में समाज के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना है, शिक्षा में तालमेल बैठाकर एक नई पहल करनी चाहिए। और भी विभिन्न विषय पर चर्चा इस बैठक में की गई। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही कमेटी का पुनः गठन होने पर सदर ने कमेटी के सभी सदस्य से कहा सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी से सभी काम करेंगे।
अलिराजपुर नगर की मुस्लिम समाज सामाजिक संस्था गुलशने मदीना कमेटी में देखा जाये तो सामाजिक, धार्मिक कार्य कई वर्षों से किये जा रहे है। मस्जिद के हर छोटे बड़े काम को अंजाम दिया जाता है। जो विगत कुछ वर्षों से (मंसुरी चोक) पर बिना भेद भाव किये बड़े से बड़ा काम करती आ रही है। समाज मे हर त्योहार पर कमेटी के सदस्य कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे है। साथ ही गरीब वर्ग लोगो की चिकित्सक संबंधित हर सहायता करती आ रही हैं। हर त्योहार पर न्याज, लंगर, शबिल, मोहल्ले के डेकोरेशन तक कमेटी के द्वारा किया जाता हैं। जिसमें कमेटी के दूर दूर तक चर्चे होते है। बैठक में शहर मुस्लिम समााज के उपाध्यक्ष युसुफ हुसैन मंसूरी (पाकीज़ा), साहील पठान,ईबु ईकबाल पठान, शहर मुस्लिम समाज के सह सचिव जावेद मंसूरी, सोहेल मंसूरी, और सभी सदस्य मौजूद रहे कमेटी के सभी लोगो ने इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी।