Ad2
Banner1

पर्युषण पर्व… भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन मनाया।

रिजवान शैख की रिपोर्ट 

नानपुर श्वेतांबर जैन समाज द्वारा 4 सितंबर 2024 वार बुधवार को पर्युषण महापर्व अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन मनाया गया। श्वेतांबर जैन मंदिर (प्राचीन नांदुरी तीर्थ)में जन्म वाचन किया। पश्चात भगवान महावीर स्वामी को पालने में झुला झूलाकर आरती की गई। समाजजनों को केसर के छापे लगाए गए तथा पिंजरी की प्रभावना वितरित की गई।
श्वेतांबर जैन समाज द्वारा बुधवार को पर्युषण महापर्व अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन मनाया गया।। नगर के जैन मंदिर में जन्म वाचन के। पश्चात भगवान महावीर स्वामी को पालने में झुला झूलाकर आरती की गई। समाजजनों को केसर के छापे लगाए गए तथा पिजरी की प्रभावना वितरित की गई। 
 नानपुर पुराणिक परिवार के राकेश जी जैन की निश्रा में कल्पसूत्र वाचन के दौरान प्रभु महावीर का जन्म का प्रसंग समाजजनों की उपस्थिति में उल्लास एवं उत्साह से मनाया गया। महावीर भगवान की माता ने प्रभु के जन्म से पूर्व जो 14 शुभ स्वप्न देखे उनके चढ़ावे में समाजजनों ने भागीदारी की । तो बस तपस्वी यों ने अपने आत्मकल्याण की भावना से अनेक लोग जुड़े हुए हैं और निरंतर तप कर रहे हैं।
भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मोत्सव पर सभी समाज के लोग एकत्रित हुए और प्राचीन जैन मंदिर नांदुरी में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी को झूला झुलाया जैन पुराणिक परिवार द्वारा आरती की गई उसके पश्चात मनीष जैन की तरफ से प्रभाव ना और प्रसाद वितरण किया गया भगवान महावीर स्वामी जी की आरती पुरानी परिवार राकेश जैन रीता जैन मनीष जैन प्रतीक्षा जैन रितेश जैन प्रीतेश जैन खुशबू जैन आशी जैन नमन जैन प्रेक्षा जैन पल जैन आरव जैन लाभ लिया आज की आंगी मूलनायक मनमोहन पारसनाथ पुजारी नवीन भाई ने बनाई जो बहुत ही सुंदर है यह प्राचीन तीर्थ 200 साल पुराना है जो बहुत ही चमत्कारी है इस तीर्थं का उल्लेख आज भी इतिहास में है

नांदुरी तीर्थ नानपुर का इतिहास 

उल्लेखनिय है की यह मंदिर नगर का अति प्राचिन मंदिर है । इतिहास की दृष्टिकोण से देखा जाये तो इस नगर का प्राचिन नाम नांदुरी नगरी था , तथा यहा पर 108 जिनालय और पुरे नगर मे जेन लोगो की बस्ती थी । जो कालांतर मे किसी प्राकृतिक आपदा के चलते अन्यत्र जगहो पर चले गये ।
नगर मे एक ही पुराणिक परिवार निवास करता है , जो इस मंदिर की देखरेक तथा उत्सवो का आयोजन करता आया है ।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।     |     मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मांग     |         |     एम.एस.पाकीज़ा को सदस्यता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया     |     कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई     |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।     |     एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है     |     विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।     |     सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर ऐवज अली सरकार की महफिल     |