Ad2
Banner1

शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।

शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश अनुसार शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण किया  छात्रावास में कक्षा 6 से 8 की छात्राएं रहती है निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रीना अजनार अनुपस्थित पाई गई । छात्राओं से बात चीत के दौरान ज्ञात हुआ कि छात्रावास में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण 100 मीटर दूर से स्वयं ही पानी लाना पड़ता है। खाद्य सामग्री के निरीक्षण के दौरान कुछ खाद्य पदार्थ एक्सपायर्ड पाए गए । अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि पाई गई अनियमितता का प्रतिवेदन बनाकर जिला मुख्यालय को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण अनुविभाग में इस तरह की सतत कार्यवाही की जाएगी ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षिका सप्ताह तक छात्रावास से गायब रहती है नाम न बताने की शर्त पर छात्रा द्वारा बताया गया है की मैडम बुधवार को आऐ थे उसके बाद सोमवार को ही छात्रावास मे आऐ एक सप्ताह की साईन कर के चले जाते है वही भोजन भी मेन्यू अनुसार नही मिलता है ना तो दुध मिलता है ना कभी फ्रूट मिलता  है ना ही पढ़ाई होती है खाना भी सही नही होता है ना ही समय पर उपलब्ध होता है।
जब की अधीक्षिका को छात्रावास मे रहने का नियम है घोर लापरवाही के चलते कही  छात्रावासो मे बडे हादसे हो चुके है जिसमे छात्रो को अपनी जान भी गवानी पढी है फिर भी इतनी लापरवाही समझ के परे है।
अब देखना है कार्यवाही होती है या फिर सब का साथ सबका विकास 
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।     |     मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मांग     |         |     एम.एस.पाकीज़ा को सदस्यता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया     |     कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई     |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।     |     एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है     |     विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।     |     सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर ऐवज अली सरकार की महफिल     |